श्री गोपाल मंदिर प्रांगण में ही गोपाल पुस्तकालय / वाचनालय स्थित है। वाचनालय प्रति दिन शाम ५ से ७ बजे तक खोला जाता है। उक्त गोपाल वाचनालय में 40000 से भी अधिक पुस्तकों का समवेश है। इनमे विभिन्न महापुरुषों स्वामी विवेकानद , रामकृष्ण परमहसं , महात्मा गाँधी सहित सेकड़ो जीवनी एवं धार्मिक पुस्तकों का समवेश है। साथ ही यहाँ दैनिक रूप से विभिन्न समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं को पाठको हेतु नियमित रूप से मंगवाया जाता है।