गोपाल मंदिर ने मंदिर से जुडे सभी भक्त के लिए एवं सदस्यों के लिए निशुल्क मेसेज सुविधा शुरू कि है। जिससे इस सेवा से जुडे सभी लोगो को मंदिर के बारे में एवं मंदिर में समय समय पर होने वाले आयोजनों के बारे में अपने मोबाइल पर जानकारी निशुल्क जानकारी प्राप्त हो सके ! यह सेवा मंदिर में भक्तो के हितार्थ कुछ ही समय पूर्व शुरू कि गयी है परन्तु भक्तो कि रूचि के चलते आज बहुत कम समय में मेसेज सेवा को सेकड़ो भक्तो ने अपने मोबाइल पर शुरू कराया है। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी मंदिर समिति के पास सुरक्षित है। अतः नये प्रयोक्ता इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कृपया नीचे लिंक पर क्लिक करे या Join On Mobile बटन दबाकर अपना मोबाइल नंबर डाले :-
या इस सेवा से जुडने के लिए आप अपने मोबाइल से मेसेज करे :-
JOIN GOPALMANDIR
और इसे भेज दे 567678 पर